गोहाना (सोनीपत), एसडीएम आशीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को गोहाना विश्वकर्मा कालोनी स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में गोहाना तहसील के तीनों खण्डों की शिक्षा अधिकारियों तथा सभी एबीआरसी व बीआरपी की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम आशीष कुमार ने सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बच्चों तथा अभिभावकों के साथ अच्छा समन्वय स्थापित करें ताकि बच्चों को पढाई से संबंधित कोई भी समस्या आए तो उसे तुरंत दूर किया जा सके।
एसडीएम ने कहा कि स्कूली शिक्षा से संबंधित सरकार द्वारा जो भी ऐप लांच किए जाते हैं उनके बारे में बच्चों को अच्छी तरह जागरूक करें ताकि उनके सामने किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो और उसे अच्छी तरह चलाना सीख सके। इसके अलावा सभी शिक्षकों द्वारा साप्ताहिक फिडबैक भरा होना चाहिए। इसके अलावा सभी शिक्षक ईपीटीएम तथा मैनुअल पीटीएम का आयोजन लगातार करें ताकि बच्चों की शिक्षा के बारे में अभिभावकों को अवगत करवाया जा सके। एसडीएम आशीष कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को विभिन्न छात्रवृत्ति दी जाती है जिसके बारे में सभी शिक्षक बच्चों को पूरी जानकारी दें और छात्रवृत्ति के लिए दिए गए पोर्टल पर बच्चों की सभी जानकारी भरना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही परिवार पहचान पत्र के दूसरे चरण के कार्य को जल्द पूरा करवाएं ताकि लोगों को समय पर सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान सीएमजीजीए ज्योति ने भी विभिन्न पहलुओं के बारे में शिक्षकों को जानकारी दी।
बैठक में गोहाना खण्ड शिक्षा अधिकारी सरोज बाला, खण्ड शिक्षा अधिकारी कथूरा जितेन्द्र छिक्कारा सहित अनेक शिक्षकगण मौजूद रहे।