सांसद अरविंद शर्मा बोले, निर्धारित समय पर तुरंत निपटाएं समस्याएं, काम न करने वाले अधिकारियों की सीएम को भेजी जाएगी सूची
जल भराव को लेकर सांसद ने अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट, बोले जलभराव से खतरा होने पर संबंधित विभाग पर हो सकता है केस दर्ज
(गौरव शर्मा) पब्लिक वार्ता।
झज्जर .सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा ने अधिकारियों को चेताया और कहा कि समस्याओं को लेकर लोगों को बेवजह परेशान करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। साथ ही सांसद ने कहा कि लापरवाह अधिकारी अपना बोरिया बिस्तर बांध ले, समय पर काम न करने वाले अधिकारियों की सूचि मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी और इस बारे में उनकी सीएम से चर्चा भी हुई है। साथ ही सांसद ने जलभराव को लेकर भी अधिकारियों को साफ कहा कि जलभराव और सीवर के ढक्कन न होने की वजह से किसी भी व्यक्ति की जान को जोखिम हो सकता है। ऐसी घटना के लिए संबंधित विभाग पर मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है। भारतीय दंड संहिता की यह ऐसी धारा है, जिसमें पुलिस को शिकायत मिलने पर तुरंत गिरफ्तारी का प्रावधान किया गया है। सांसद ने खेतांे व कालोनियों में जलभराव को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की। मंगलवार को सांसद ने विश्राम गृह में खुला दरबार लगाकार लोगों की समस्या सुनी और अधिकारियों को निपटाने के निर्देश दिये। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि बारिश से खराब हुई फसलों को लेकर किसानों को नुकसान नहीं होने देंगे। इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और रिपोर्ट मांगी गई है। सांसद ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं निरंतर चलाई जा रही हैं और सरकार का यही लक्ष्य है कि पंक्ति में अंतिम लाइन में खडे़ व्यक्ति को योजनाओं को लाभ मिल सकें। कोरोना को लेकर भी सांसद ने लोगों से सावधानियां बरतने को कहा। सांसद ने कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। महामारी का वायरस अलग-अलग रूपों में सामने आ रहा है। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी बेपरवाही महंगी साबित हो सकती है। इस वक्त आवश्यक सावधानियों को अपनाकर खुद को और आसपास के लोगों को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके साथ ही प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले परामर्श की भी अनुपालना करनी होगी। विकास कार्य को लेकर सांसद ने कहा कि कोरोना के चलते विकास कार्यो की गति कुछ धीमी हो गई थी, लेकिन अब करोना से राहत मिलने के बाद अब फिर से विकास कार्यो की तेजी पकड़ ली है, पूरे प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाएं जा रहे है। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यो की कमी नहीं रहने दी जाएगी और झज्जर क्षेत्र में बडे प्रोजेक्टों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ चर्चा भी हो चुकी है।